नगर पंचायत महोना में साफ सफाई के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 14 May 2019

नगर पंचायत महोना में साफ सफाई के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

लखनऊ। नगर पंचायत महोना में स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर एक कार्यशाला का मंगलवार को आयोजन किया गया। जिसमें ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम- 2011, खतरनाक और अन्य अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2015, निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट प्रबंधन नियम- 2016, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम- 2016 पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यशाला में उपस्थित सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए अध्यक्ष इशरत वेग ने कहा कि नगर को प्रतिदिन साफ करेंगे और साफ करने के उपरांत नालियों व सड़कों से निकले कूड़े को तुरंत ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहन से उठाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर में अगर कहीं भी गंदगी मिली तो यह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार ने उपस्थित सफाई कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई का कार्य सुचारू रूप से किया जाए।

डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन कोमल शर्मा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कूड़े का सही निपटान करना अति आवश्यक है। कूड़े का निपटान किस तरह से किया जाए इस संबंध में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की नियमावली 2016 के बारे में आपका मार्गदर्शन किया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्यशाला में सभासद सुनील कुमार, फूलचंद्र, प्रवीण मौर्य, समीर, ज्ञानवती, मोहम्मद रफी, प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, फकरुद्दीन, मनोज कुमार सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad