उपजिलाधिकारी से कार्यवाही की माँग
सण्डीला,हरदोई।तहसील सण्डीला की ग्राम नरेंद्रपुर निवासी मोनी पत्नी जयनारायण उर्फ टोनी ने उपजिलाधिकारी सण्डीला को एक शिकायती पत्र दिया है जिसमे महिला ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डेन अनुजा दीक्षित पर एक हजार रुपये रिश्वत माँगने का आरोप लगाया है एवं प्रार्थना पत्र में वार्डेन द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।महिला ने बताया है कि कुछ दिन पूर्व उसने अपनी पुत्री वैष्णवी का दाखिला कक्षा 6 में आवासीय विद्यालय में कराया था जिसमे उसने अपनी पुत्री का जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड जमा किया था आधार कार्ड पर जन्म तिथि गलत होने के कारण विद्यालय वार्डेन ने उससे एक हज़ार रुपये की माँग की और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पैसे नही दिए तो नाम काट देगे और वार्डेन अनुजा दीक्षित ने मेरी पुत्री वैष्णवी का नाम यह कह कर काट दिया कि आधार कार्ड में उसकी उम्र कम है जब मोनी ने वार्डेन से जन्म प्रमाण पत्र की बात कही तो वार्डेन ने उससे अभद्रता करते हुए उसे भाग दिया। श्री मती मोनी ने यह भी बताया कि आज भी मेरी पुत्री का सामान विद्यालय में रखा हुआ है ।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन अनुजा दीक्षित ने बताया कि आधार कार्ड के हिसाब से वैष्णवी की उम्र 11 वर्ष से कम है इसलिए नाम नही लिखा जा सकता और जो भी आरोप लगाए गए है वह निराधार है ।

No comments:
Post a Comment