24 घंटे के अंदर मृतक आश्रित को मिली नौकरी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

24 घंटे के अंदर मृतक आश्रित को मिली नौकरी

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम ने दिखायी सक्रियता

दुर्घटना में टैकमैन की हुई मौत, रेलवे ने तत्काल की पत्नी की मदद

लखनऊ। एक तरफ रेलवे की कुछ सुस्त कार्य प्रणाली को लेकर तमाम सवाल उठते रहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर एक मृतक आश्रित महिला को न केवल नौकरी पर रखा बल्कि जो भी बकाया भुगतान था उसे भी तत्काल ट्रांसफर कराया। सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि गुरूवार को दोपहर तीन बजे के करीब सोनू कुमार ट्रैकमैन की अपने कार्यस्थल पर दुर्घटना के परिणाम स्वरूप दुखद मृत्यु हो गयी थी।

इसकी जानकारी मिलते ही डीआरएम संजय त्रिपाठी ने उक्त घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की तथा कर्मचारी के परिवार को तत्काल समस्त समापक देयकों व मृतक आश्रित को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मण्डल रेल प्रशासन ने इनके समस्त भुगतानों को उनके खाते में हस्तान्तरित करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है साथ ही 24 घण्टे के भीतर ही मृतक रेल कर्मचारी की पत्नी श्रीमती सिमरन को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी भी प्रदान कर दी गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad