हरदोई- मारपीट के एक सप्ताह बाद वृद्ध की इलाज के दौरान मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 May 2019

हरदोई- मारपीट के एक सप्ताह बाद वृद्ध की इलाज के दौरान मौत

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में हुई मौत

बघौली,हरदोई।थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हड़हा के मजरा भवानीपुर निवासी राजू सिंह पुत्र रामनरेश सिंह ने थाने में दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि हड़हा गाँव निवासी वेद नाथ राठौर पुत्र गोकरन ,सत्यम पुत्र वेदनाथ, श्रवन पुत्र परशुराम ने मेरे पिता म्रतक रामनरेश उम्र 65वर्ष को शुक्रवार 3/5/19/ को सुबह लगभग नौं बजे मारा पीटा था जिससे उनको गम्भीर चोटें आई थी और इलाज के दौरान कल ब्रहस्पति वार 9/5/19 सुबह नौ बजे उनकी लखनऊ केबलरामपुर अस्पताल में मृत्यु हो गई जिसकी सूचना मैने आज सुबह थाने जाकर थाना प्रभारी को दे दी हैम्रतक के पुत्र राजू सिंह ने बताया कि मेरे पिता के पीछे से सिर पर गम्भीर चोटे आयी थी जिससे उनकी मौत हो गई है।इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष फूलचन्द सरोज के अनुसार रामनरेश से कोई मारपीट नही हुई है फिलहाल मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही सामने आ पाएगी और दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है ये आने वाला समय बताएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad