मोर का ये छोटा सा पंख अपके जीवन में करता है कुछ इस तरह कमाल, करें ये काम और फिर देखे चमत्कार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 June 2019

मोर का ये छोटा सा पंख अपके जीवन में करता है कुछ इस तरह कमाल, करें ये काम और फिर देखे चमत्कार

मोर पंख का इस्तेमाल सिर्फ घर को सजाने के लिए ही नहीं बल्कि वास्तुदोष को दूर करने के लिए किया जाता है। हमारे जीवन से जुड़ी कई समस्याओं का सामाधान मोर पंख से निकल सकता है, तो आइए जानते हैं आखिर वास्तु के अनुसार घर और आफिस के किन कोनों पर मोर पंख के जरिए सुख-समृद्धि और सौभाग्य प्राप्त किया जा सकता है।

Morepankh

अगर आप घर-परिवार और बच्चों की पढ़ाई को लंकर लंबे समय से परेशान चल रहे हैं तो मोर पंख के इस्तेमाल से इन सभी चीजों से जल्द ही आपके जीवन में खुशियां वापस आ जाएंगी।अगर किसी की राहु की दशा खराब चल रही है, तो वह मोर पंख का इस्तेमाल करके अपनी दिन-दशा में परिवर्तन ला सकता है। अपनी कुंडली से जुड़े इस दोष को दूर करने के लिए सोते समय तकिए के नीचे मोर पंख रखकर सोएं। मोर पंख के इस उपाय से आपकी राहु की दशा में तुरंत सुधार आ जाएगा।

कई बार हम किसी काम को समय से करना चाहते हैं, लेकिन ग्रहों से जुड़े दोष के कारण हमारा कोई भी काम समय पर नहीं हो पाता है। काम लगातार बिगड़ता चला जाता है। जिसके कारण हम अक्सर तनाव में रहने लगते हैं। ऐसे में आप अपने बेडरूम के अंदर पूर्व या फिर उत्तर पूर्व कोने में मोर पंख को रखें, आपकी समस्या का समाधान जल्द हो जाएगा।

कई मां-बाप अपने बच्चों की पढ़ाई को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। यदि आपके बच्चे एकाग्र मन से पढ़ाई नहीं करते हैं तो इसके लिए मोर पंख का उपाय काफी लाभकारी साबित हो सकता है। आप मोर पंख को उसकी टेबल पर रखें या उसकी किताब में डालकर रखें। शुभता के प्रतीक मोर पंख के प्रभाव से बच्चे का मन पढ़ाई में लगने लगेगा।

मोर पंख का इस्तेमाल वास्तुदोष दूर करने के लिए भी किया जाता है। घर के मुख्य द्वार पर गणेश जी का मूर्ति और मोर का पंख रखें। इससे आपके घर से जुड़े वास्तुदोष दूर होंगे और परिवार में सुख-शांति कायम रहेगी।

बरसात के मौसम में उड़ने वाले कीट पतंगों को खाने के लिए छिपकलियों को घर की एक दीवार से दूसरे दीवार पर दौड़ते हुए, आपने कई बार देखा होगा। घर की दीवार पर छिपकलियों का इधर से उधर घूमना अगर आपको परेशान करता है, तो इनसे छुटकारा पाने के लिए आप अपने घर की दीवार पर मोर पंख का इस्तेमाल कर सकते हैं। मोर का पंख लगाने के बाद छिपकलियां घर में आस-पास नजर नहीं आती हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad