जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति के लिए दीवारों पर लगाएं कुछ इस तरह की तस्वीरें | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 June 2019

जीवन में सुख और समृद्धि की प्राप्ति के लिए दीवारों पर लगाएं कुछ इस तरह की तस्वीरें

हर व्यक्ति अपना घर हो या दुकान उसकी सजावट अच्छे से करता हैं ताकि वह आकर्षित दिखे। इसके लिए सबसे अच्छा जरिया होता हैं दीवारों पर तस्वीरों और पेंटिंग्स को लगाना। इन पेंटिंग्स की मदद से दीवारों की सुन्दरता बढती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु में पेंटिंग्स और तस्वीरों का भी बड़ा महत्व होता हैं जिन्हें गलत दिशा में लगाने से जीवन में दुर्भाग्य का आगमन होने लगता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इनसे जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप दुर्भाग्य को दूर कर सौभाग्य की प्राप्ति कर सकेंगे। तो आइये जानते हैं पेंटिंग्स और तस्वीरों से जुड़े वास्तु के बारे में।

– फल,फूल अथवा हरे-भरे वृक्ष जीवन शक्ति के प्रतीक हैं। ऐसी तस्वीरों को टांगने की सर्वाधिक शुभ जगह है पूर्व अथवा उत्तर की दीवारें।

vastu tips,vastu tips in hindi,photos on the walls,photos according to vastu ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तु एक अनुसार तस्वीरें, दीवारों पर तस्वीरेंम वास्तु के अनुसार तस्वीरों की दिशा

– उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा गया है, अतः धन वृद्धि के लिए इस दिशा में धन की देवी महालक्ष्मी और बुद्धि प्रदाता श्री गणेश जी एवं रत्नो या आभूषणों, जैसे संपन्नता को दर्शाने वाले चित्र लगाने चाहिए।

– पहाड़ों और चट्टानों के लैंडस्केप को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाना मनोबल को बढ़ाता है। यदि ऐसी पेंटिंग्स पूर्वी दीवारों पर टांगी गईं, तो इससे सौभाग्य बाधित होगा।

vastu tips,vastu tips in hindi,photos on the walls,photos according to vastu ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तु एक अनुसार तस्वीरें, दीवारों पर तस्वीरेंम वास्तु के अनुसार तस्वीरों की दिशा

– पानी के लैंडस्केप जिनमें समुद्र, नदियां, झीलों या सरोवरों के दृश्य हैं, उत्तर और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाना समृद्धि को आमंत्रित करना है। यदि आप मानसिक शांति चाहते हैं, तो भगवान बुद्ध या महावीर स्वामी की तस्वीर दक्षिण दिशा को छोड़कर ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां से आपकी नज़र बार-बार उन पर पड़ सके।

– पूर्व दिशा में सूर्योदय होने से इस दिशा में उगते हुए सूरज अथवा सूर्यवंशी प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, जिसके फलस्वरूप स्वास्थ्य बेहतर होता है।
– परिवार के सदस्यों की प्रसन्न मुद्रा में फैमिली फोटो घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा में लगानी चाहिए। ऐसा करने से घर के सदस्यों में मनमुटाव ख़त्म होकर उनके बीच प्रेम बना रहता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad