पटना : बिहार में मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (इन्सेफलाइटिस) से मर रहे मासूम बच्चों की संख्या 150 के पार पहुंट चुकी है। मुद्दा अब संसद में गूंजने लगा है। सीएम से लेकर कई राज्य मंत्रियो और केंद्रीय मंत्री ने मुजफ्फरपुर का दौरा किया और वहां अस्पतालों में भर्ती बच्चों से जाकर मिले। हालांकि इन सबके बावजूद भी हालातों में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है और बच्चों की मौतों का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
हर रोज इन अस्पतालों से दिल को चीर कर रख देने वाली हृदयविदारक तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें मां-बाप अपने बच्चों की हालत पर बेबस होकर आंसू बहाते नजर आ रहे हैं। शासन प्रशासन से आस छूट जाने पर अब छात्रों ने इन बच्चों की मदद करने का बीड़ा उठाया है। पटना में जन अधिकार छात्र परिषद के सदस्य छात्रों ने इन बच्चों की मदद करने के लिए पैसे इकट्ठे करने का एक बेहद ही अनोखा तरीका निकाला है।
इन छात्रों ने सड़कों पर बैठकर लोगों के जूते पॉलिश कर पैसे इकट्ठे करने का प्लान बनाया है ताकि इससे जमा होने वाले पैसों से उन बच्चों के इलाज में उनकी मदद की जा सके। छात्र परिषद के एक सदस्य ने बताया कि योगा डे सेलिब्रेशन पर देश में करोड़ों पैसे पानी की तरह बहाए जा रहे हैं लेकिन बीमारी से मर रहे बच्चों के इलाज में मदद के लिए कोई गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए हमने उनकी मदद करने का मन बनाया है। हम पैसे इकट्ठा करेंगे और उसे बच्चों के इलाज के लिए देंगे।
No comments:
Post a Comment