अनुमंडल के टॉप 5 अपराधियों की सूची में शामिल था पोखन यादव
निक्की कुमारी
पटना (अ सं ) पोखन यादव बाढ़ थाना क्षेत्र के सोइमा गांव का रहने वाला है। पोखन यादव पर कई मामले दर्ज हैं और टाल इलाके के सोईमा , बहरावां तथा आस-पास के गांवों में जारी गैंगवार में यह शामिल था।पोखन कई मामलों में फरार चल रहा था। एएसपी को सूचना मिली थी कि पोखन यादव अपने गांव में आया हुआ है। एएसपी के नेतृत्व में मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन, बाढ़ इंस्पेक्टर संजीत कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह तथा गोरखा जवानों को साथ में लेकर छापामारी की गई।पोखन यादव को एक देसी कट्टा, तथा .315 बोर की गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया।उसके खिलाफ बाढ़ थाना में कई मामले दर्ज थे। पोखन यादव की गिरफ्तारी से तथा आस-पास के गांव में जारी आपराधिक मामलों में काफी कमी आएगी।
No comments:
Post a Comment