रालोद ने किया तीन तलाक बिल का स्वागत   | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 22 June 2019

रालोद ने किया तीन तलाक बिल का स्वागत  

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने संसद में पेश किये गये तीन तलाक बिल का स्वागत करते हुये कहा है कि समाज के किसी भी वर्ग में फैली हुयी कुरीतियों अथवा रूढियों को दूर करना अच्छी बात है परन्तु देष के मुखिया को सम्पूर्ण देष के बारे में समग्र रूप से सोचने का दायित्व होता है जिसमें केन्द्र सरकार पूर्ण रूप से आंख और कान बंद किये है यही कारण है कि उसे हिन्दू महिलाओं के प्रति विचार करने की इच्छा नहीं है। 

त्रिवेदी ने कहा कि देष के समस्त जनपदों के परिवारिक न्यायालयों में कुल मिलाकर करोडों मुकदमें हिन्दू वर्ग के पंजीकृत और लम्बित हैं। हिन्दू विवाह अधिनियम के अधीन जब तक मुकदमे का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक पुर्नविवाह सम्भव नहीं है। परिणाम स्वरूप युवा अवस्था में पंजीकृत मुकदमे का निस्तारण वृद्वावस्था तक भी नहीं मिल पाता है। कई मुकदमों के वादी और प्रतिवादी में से किसी एक की मृत्यु भी हो जाती है परन्तु न्याय नहीं मिल पाता है। ऐसी पीडि़ता हिन्दू महिलाएं भी वर्तमान प्रचण्ड बहुमत की सरकार से नारी न्याय और नारी सम्मान चाहती है। केन्द्र सरकार ने केवल मुस्लिम महिलाओं के सम्मान की बात करके हिन्दू महिलाओं का अपमान किया है और “सबका साथ सबका विकास और सबका विष्वास” का नारा झूठ का पुलिंदा साबित किया है। 

रालोद प्रदेष प्रवक्ता ने केन्द्र और प्रदेष सरकार से मांग करते हुये कहा कि देष के समस्त पारिवारिक न्यायालयों में लम्बित मुकदमों की दिन प्रतिदिन सुनवाई करने के आदेष पारित किये जाए ताकि हिन्दू महिलाओं को समय से न्याय मिल सके और भविष्य के लिए प्रत्येक जनपद में पारिवारिक विवादों के निपटारे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना का प्राविधान किया जाय ताकि निष्पक्षता के आधार पर न्याय के लिए दर दर भटकने वाले को त्वरित न्याय मिल सके। यदि केन्द्र सरकार ऐसा नहीं करती है तो उसकी सार्वभौमिकता पर स्वतः प्रष्न चिन्ह लग जाता है। 

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad