शिवकुमार हत्याकांड का वांटेड आरोपी अमन यादव गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 25 June 2019

शिवकुमार हत्याकांड का वांटेड आरोपी अमन यादव गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ की कैसरबाग पुलिस ने मंगलवार को नोएडा के बीजेपी नेता शिव कुमार की हत्या का वांछित आरोपी अमन यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमन को कैसरबाग इलाके के G3 होटल से धर दबोचा। पुलिस के अनुसार, अरुण का मानना था कि 2004 में उसके पिता की हत्या शिव कुमार ने ही कराई थी और उसे ऐक्सिडेंट का रूप दे दिया था। अरुण अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था और उसी रंजिश में उसने शिव कुमार की हत्या की साजिश रची थी।


आपको बता दें 16 नवंबर 2017 अरुण ने बदला लेने के लिए अनिल भाटी को शिवकुमार की हत्या की 10 लाख रुपए सुपारी दी। इनमें से अनिल भाटी को 6 लाख रुपयों की एडवांस किश्त दी गई थी। इसके बाद सबने मिलकर पूरी योजना बनाई और 16 नवंबर को धर्मदत्त शर्मा की रेकी पर शार्प शूटर नरेश तेवतिया और उसके दो साथियों ने इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। हत्या में पिस्टल का प्रयोग किया गया था।

अरुण यादव का एक भाई उत्तर प्रदेश पुलिस में SI है, जो अभी अलीगढ में तैनात है। उसकी भूमिका को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इस हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन इसमें अभी भी अनिल भाटी सहित और दो अन्य शार्प शूटर फरार हैं, जिन पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि 16 नवंबर 2017 को बीजेपी नेता शिवकुमार यादव और उसके दो गनर की नोएडा में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो लोगों पर एनएसए कार्रवाई हो चुकी है। इस मामले पर गैंगस्टर सुंदर भाटी के भतीजे अनिल भाटी और मुख्य आरोपी अरुण यादव पर भी NSA की कार्रवाई हुई। जानकारी के अनुसार अमन यादव उसी होटल से गिरफ्तार हुआ है, जहां वादी पक्ष रह रहा था। उन्होंने ही कैसरबाग पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad