ई-पास मशीन में बैट्री न होने से ग्रामीण परेशान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday 9 June 2019

ई-पास मशीन में बैट्री न होने से ग्रामीण परेशान

बार बार कोटे पर आने को मजबूर ,ग्रामीणों में भारी आक्रोश

हरदोई-गौसगंज,खजोहना ग्राम पंचायत में कोटेदार की लापरवाही से सैकड़ों लोग इस गर्मी मे बेहाल है। लोगों की माने तो कुछ लोग सुबह 9 बजे से ही कार्ड जमा करके बैठे हैं। लेकिन मशीन में बैटरी ना होने के कारण ना ही फिंगर प्रिंट लिया जा रहा है और ना ही राशन का वितरण किया जा रहा है। कोटेदार की दुकान पर बैठे व्यक्ति राकेश ग्राम मुसलमानाबाद निवासी से पूछने पर पाया गया कि मशीन में बैटरी खत्म हो गई थी। जिसके लापरवाही के कारण रात को चार्ज नहीं किया गया और ना ही सुबह 6 बजे से चार्ज किया गया। जब ग्रामीण अपना राशन लेने पहुंचे तो उन्हें यह बताया गया कि मशीन चार्जिंग पर लगी है 4 घंटे बाद राशन दिया जाएगा तथा ग्रामीणों का गर्मी से बुरा हाल हो रहा है और साथ ही सरकारी मूल्य से निर्धारित मूल्य से लोगों से पैसा लिया जाता है। मेरे द्वारा कई बार पूछा गया कि एक्स्ट्रा रुपए किस लिए लिए जाते हैं तो उन्होंने बताया कि हम सुबह से शाम तक यह राशन बांटते हैं 2 रु भी नही सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad