इस्लामाबाद। भारत और पाकिस्तान के बीच उम्मीद की जा रही थी कि दोनों देशों के संबंध एक बार फिर से पटरी पर लौट सकते हैं। लेकिन पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी के दौरान जिस तरह से मेहमानों के साथ पाकिस्तानी एजेंसियों ने दुव्यर्वहार किया, उससे ऐसी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
भारत ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि ऐसा करके पाकिस्तानी एजेंसियों ने न केवल कूटनीतिक आचारण और सभ्य व्यवहार के मानकों का उल्लंघन किया है, बल्कि उनका यह व्यवहार द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों के भी विपरीत है और उस पर असर डालने वाला है।
बिसारिया यहां भारतीय उच्चायोग की ओर से होटल सेरेना में शनिवार को आयोजित इफ्तार पार्टी के लिए पहुंचे मेहमानों से पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा बदसलूकी किए जाने के बाद बोल रहे थे। आरोप है कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने सैकड़ों मेहमानों को होटल के अंदर भी नहीं जाने दिया। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी की गई और उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने भारतीय उच्चायोग की ओर से आयोजित इफ्तार में हिस्सा लिया तो इसके गंभीर नतीजे होंगे।
बिसारिया ने मेहमानों से माफी भी मांगी, जिन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों के कारण दुव्यर्वहार व उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘हम हमारे सभी अतिथियों से माफी मांगते हैं, जिन्हें हमारी इफ्तार पार्टी से कल (शनिवार) जबरन भेज दिया गया। इस तरह का धमकीभरा रवैया बेहद निराशाजनक है।’
No comments:
Post a Comment