शाहजहांपुर। यूपी पुलिस की लापरवाही ने शाहजहांपुर में सोमवार को बड़ा बवाल करा दिया। गांव में रहने वाली दलित किशोरी से कुछ दिन पहले कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। तब दो पक्षों में टकराव होते-होते बचा था, लेकिन पुलिस ने तहरीर देने के बावजूद आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं की। चार दिन पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई इसमें पीड़ित पक्ष के एक युवक का हाथ टूट गया। बावजूद इसके पुलिस के कानों में जूं नहीं रेंगी। तब कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन उसमें भी पुलिस ने खेल कर दिया। महज मारपीट की रिपोर्ट दर्ज मामले को टरका दिया।
इसका नतीजा यह निकाला कि सोमवार सुबह दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। इस दौरान आरोपित पक्ष के संतोष ने दूसरे पक्ष के सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने संतोष के भाई को पीट-पीटकर मार डाला। डबल मर्डर के बाद पूरे इलाके में बवाल शुरू हो गया। किशोरी पक्ष के लोगों ने दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर जाम लगाने के साथ ही आरोपित पक्ष के घरों में धावा बोल दिया। घरों, दुकानों में घुसकर महिलाओं, बुजुर्गों तक से मारपीट की गई। सूचना पर पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। एसपी एस चिनप्पा कई थानों का फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। फिलहाल, पूरे इलाके में तनाव फैला हुआ है।
रोजा के जमुही गांव निवासी सोनू की चचेरी बहन से 15 दिन पहले गांव के ही संतोष गुप्ता पक्ष के लोगों ने छेड़छाड़ की थी। थाने में तहरीर दी गई, पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, जिसके बाद से दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी। चार दिन पहले फिर से दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें सोनू के भाई विनोद का हाथ टूट गया। सोनू पक्ष के लोगों ने इसकी शिकायत कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से की, तब उनके हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने दो दिन पहले बमुश्किल मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
बताते हैं कि सोमवार सुबह को सोनू व अपने चचेरे भाई मोहित के साथ बाइक से हथौड़ा स्थित एक फर्म में ड्यूटी पर जा रहा था। वह दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने गया तो वहां उन दोनों को संतोष पक्ष के लोगों ने घेर लिया। संतोष ने सोनू के सीने पर तमंचे से गोली चला दी, जिससे सोनू की मौत हो गई। इस बीच में ही मोहित ने गांव जाकर झगड़े की सूचना दे दी, जिस पर सोनू पक्ष के लोग वहां पहुंच गये। भीड़ देख संतोष व अन्य तो भाग गए, लेकिन मायाप्रकाश को उन लोगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस बीच पुलिस पहुंची और घायल मायाप्रकाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।
आरोपित पक्ष दुकान पर विवाद का लगा रहे आरोप
वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि संतोष रोजा में नेशनल हाईवे किनारे स्थित अपनी परचूनी की दुकान पर बैठा था। सोनू अपने भाई के साथ उधर से निकला तो संतोष से कहासुनी हो गई। आरोप है कि सोनू ने वहां मौजूद संतोष के भाई मायाप्रकाश के सिर में डंडा मार दिया। उससे बौखलाए संतोष ने सोनू के सीने पर तमंचे से गोली चला दी। जिसके बाद सोनू पक्ष के लेागों ने मायाप्रकाश को लाठियों से पीट दिया। घटना से आक्रोशित सोनू पक्ष के लोग गांव पहुंचे और वहां संतोष व उसके पक्ष के लोगों के घरों में तोड़फोड़ की। एसपी डा. एस चिनप्पा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
No comments:
Post a Comment