अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के के गांव रूद्रपुर निवासी युवक के साथ साझे में निजी अस्पताल खोलने वाली आदमपुर के गांव निवासी महिला ने गुरुवार रात छह लोगों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाया था। उसने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने उसके प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई। महिला ने गैंगरेप का आरोप अस्पताल में अपने साझीदार ऋषिपाल के अहरौला तेजवन निवासी ससुर हुक्म सिंह, साले तेजवीर, मौसेरे साले विष्णु व शाहपुर कला निवासी साढू अखिलेश पर लगाया था। उसकी तहरीर पर कुल छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि अस्पताल की साझीदार महिला से नजदीकी का ऋषिपाल की पत्नी विरोध कर रही थी। हाल में उसके मौसा के गांव सुल्तानठेर में ऋषिपाल की मारपीट हुई थी। ऋषिपाल का साला रिंकू गंभीर रूप से घायल हुआ था। उसके परिजनों ने गजरौला थाने में ऋषिपाल पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे में फैसले का दवाब बनाने के लिए महिला ने गैंगरेप की झूठी कहानी रच दी।
कोतवाल आरपी शर्मा ने बताया कि महिला ने बताया है कि उसकी ऋषिपाल से नजदीकी है। ऋषिपाल को मुकदमे से बचाने के लिए गैंगरेप में उसके रिश्तेदारों को फंसा दिया। सिरिंज से ब्लड निकालकर कपड़ों पर छिड़का था। प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से जख्म किया था।
मेडिकल रिपोर्ट से गुत्थी सुलझाने में मिली मदद
हसनपुर (अमरोहा)। गैंगरेप के मामले में शुरू से ही पुलिस को पेंच नजर आ रहा था। गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी। मेडिकल रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हकीकत बयां कर दी। कोतवाल आरपी शर्मा ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में प्राइवेट पार्ट में अंदरूनी चोट नहीं मिली है।
अस्पताल संचालिका मूल रुप से अलीगढ़ जनपद की निवासी है। उसने दस वर्ष पूर्व आदमपुर क्षेत्र के गांव निवासी गैर बिरादरी के युवक संग प्रेम विवाह किया था। असमय हुई पति की मौत के बाद वह देवर के साथ रहने लगी, जिससे उसे एक पुत्र भी हुआ। करीब तीन वर्ष पूर्व देवर आपराधिक मामले में जेल चला गया। इसके दौरान महिला रूद्रपुर निवासी ऋषिपाल के संपर्क में आ गई। दोनों ने साझे में तीसरे मील पर छह हजार रुपए प्रतिमाह किराए के मकान में अस्पताल खोला था।
No comments:
Post a Comment