शुकुल बाजार/अमेठी। शुकुल बाजार विकासखंड के रहमत गढ़ गांव में उस समय आग लग गई जब छप्पर के नीचे बारातियों का भोजन बनाया जा रहा था।
बताते चलें हरिश्चंद्र रैदास पुत्र नत्थू रैदास रहमत गढ़ के घर 7 जुलाई को लड़की की शादी थी और बारातियों के लिए भोजन तैयार हो रहा था। तभी गैस सिलेंडर की पाइप लीक होने की वजह से आग लग गई। जिसमें 3 लोग झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुल बाजार लाया गया। गांव वालों की मदद से और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक भारी मात्रा में सामान और छप्पर जलकर राख हो चुका था। हरिश्चंद्र रैदास ने बताया लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
पूरे सुकुलनगांव से हरिश्चंद्र रैदास की पुत्री का विवाह हो रहा था जिसकी तैयारी चल रही थी। लेकिन आग लगने से परिवार वालों पर दुख का पहाड़ फाट पड़ा। इस महंगाई में जिसके घर में उसी दिन बारात आनी हो और आग लग जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता है कितना नुकसान हो सकता है।
No comments:
Post a Comment