दबंगों ने महिला और लड़कियों को भी नहीं बख्शा, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
फोटो-हरदोई- जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार को जमीनी विवाद में जमकर धुनाई कर दी। दबंगों ने महिलाओं लड़कियों को भी नहीं बख्शा। घर में घुस कर बेरहमी से पीटा। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालपुर गए पीड़ितों का समुचित इलाज न करके जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।वहीं दबंगों के डर से दहशत में परिवार गांव जाने से कतरा रहा है। क्योंकि दबंगों ने दी है। जान से मार देने की धमकी दी है।मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र के बरनई चतरखा का ,जहां शायद कानून का राज लागू नहीं है इसीलिए तो अपनी दबंगई के बल पर एक पूरे परिवार को मरणासन्न हालत में कर दिया व आरोपी खुलेआम परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं परंतु योगी सरकार की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इन सब से अजीज परिवार आज जिला अधिकारी हरदोई की चौखट पर न्याय की भीख मांगने आए हैं। देखना यह है कि अब उन्हें यहां से न्याय मिलता है या नहीं लेकिन परिवार की दशा देख बरबस की हर व्यक्ति यह पूछने पर मजबूर था कि क्या हो गया है तो वहीं जिला चिकित्सालय की हालात भी कुछ अच्छे नहीं हैं।मोनिका उम्र 17 वर्ष पुत्री शर्मा ने बताया कि प्रार्थी के घर के बाहर कुछ ग्राम समाज की जमीन पड़ी है जिसका उपयोग सार्वजनिक रूप से बैठने उठने के लिए किया जाता है वह किसी के कब्जे में नहीं है।गांव के दबंग राजेश सिंह राकेश, अमरेश सिंह, गिरजेश सिंह, जितेंद्र सिंह, हेमंत सिंह आदि लोगों की नियत उस जमीन पर कब्जा करने को लेकर खराब हुई। कब्जा करने की नियत से विपक्षियों ने उस जमीन पर मिट्टी डलवाने का कार्य प्रारंभ कराया ,जिसका विरोध पीड़िता के पिता ब्रजकिशोर ने किया और डायल हंड्रेड पर फोन कर कर इसकी शिकायत दर्ज करा दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों से मिट्टी डालने को मना कर दिया। शिकायत से बौखलाए आरोपियों ने पूरे परिवार को जमकर धुना वह मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गये।
No comments:
Post a Comment