भारत के सबसे बड़े कॉलेज टैलेंट हंट Oppo Times Fresh Face 2017 ने 21 अगस्त और 16 सितंबर के बीच आडिशंस की घोषणा की
इंदौर। टाइम्स ऑफ इंडिया ने ओप्पो के साथ मिलकर भारत के सर्वाधिक प्रतिष्ठित पर्सनैलिटी एवं टैलेंट हंट ‘ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेस 2017‘ के 10वें संस्करण की पेशकश की है। भारत का सबसे बड़ा इंटर-काॅलेज टैलेंट हंट कान्टेस्ट पहली बार इंदौर पहुंचा है। इंदौर में इसका आयोजन 21 अगस्त और 16 सितंबर के बीच किया जायेगा। प्रतिभागी ज्यूरी के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर आडिशन दे सकते हैं। इस संस्करण के लिये थीम है- ‘‘आपका फ्रेश फैक्टर क्या है?‘‘ (व्हाट इज योर फ्रेश फैक्टर?)
इस कान्टेस्ट का आयोजन इंदौर शहर में 26 दिनों में 13 स्थानों पर किया जायेगा। इसमें कालेज के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। प्रतिभागी आइटीई डीएवीवी, एसडीपीएस वूमेंस कालेज, श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस, प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च, मेडिकैप्स, साफ्टविजन कालेज, एक्रोपोलिस कालेज, आइएनआइएफडी, ट्रेजर आयलैंड माल और अन्य स्थानों पर आडिशन दे सकते हैं।
चुने गये प्रतिभागियों को सेमीफाइनल्स में भाग लेने का मौका मिलेगा। फाइनलिस्ट्स का चयन सेमीफाइनल के बाद किया जायेगा। ये प्रतिभागी सिटी फिनाले में परफार्म करेंगे और शहर के विजेताओं को मुंबई में आयोजित होने वाले ग्रांड फिनाले में राष्ट्रीय स्तर पर परफार्म करने का मौका मिलेगा। दो राष्ट्रीय विजेताओं को ओप्पो एफ3 सेल्फी एक्सपर्ट ड्युअल सेल्फी कैमरा फोन और एक अंतरराष्ट्रीय ट्रिप पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जायेंगे।
इंदौर आडिशन्स के लिये विस्तृत शेड्यूल
आइईटी डीएवीवी में 21 अगस्त 2017 दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक,
एसडीपीएस वूमेन्स कालेज 22 अगस्त 2017 सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक,
श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी एंड साइंस 24 अगस्त 2017 दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक,
प्रेस्टिज इंस्टीट्यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च 26 अगस्त 2017 सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक,
साफ्टविजन कालेज 29 अगस्त 2017 सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक,
मेडिकैप्स कालेज 30 अगस्त 2017 दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक,
एक्रोपोलिस काॅलेज 01 सितंबर 2017 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक,
आइएनआइएफडी 04 सितंबर 2017 दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक,
ट्रेजर आयलैंड माल 16 सितंबर 2017 शाम 5.30 बजे ।
ओप्पो टाइम्स फ्रेश फेस एक व्यापक टैलेंट-पूल बन गया है। यहां पर हर साल विद्यार्थियों ने कुछ असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया है। इस साल की थीम है- ‘‘आपका फ्रेश फैक्टर क्या है?‘‘
भाग लेने के लिये www.timesfreshface.com पर रजिस्टर करें।
फेसबुक पेज-TimesFreshFace पर कान्टेस्ट के बारे में हमसे बात करें।
फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर द्य @TIMESFRESHFACE पर हमसे जुड़ें।
The post ओप्पो टाइम्स Fresh Face 2017 के 10वें संस्करण का इंदौर में पहली बार आयोजन appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment