नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र Sehwag ने टीम इंडिया के नए हरफनमौला हार्दिक पंड्या की सराहना करते हुए उन्हें खास प्रतिभा बताया है. अपनी तूफानी बल्लेबाजी के कारण मशहूर रहे सहवाग का मानना है कि हार्दिक पांड्या लंबी रेस के घोड़े हैं. यदि वे अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करते रहे तो खेल के तीनों फॉर्मेट में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. हार्दिक ने इस साल वनडे क्रिकेट में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है. चाहे इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज हो या चैंपियंस ट्रॉफी, वह गेंद और बल्ले से टीम के लिए उपयोगी साबित हुए. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण किया और शतक लगाकर सभी को प्रभावित किया. यही नहीं, हार्दिक बेहद कम समय में कप्तान विराट कोहली का भरोसा जीतने में सफल रहे हैं.
Sehwag ने कहा, “हार्दिक लंबी रेस के घोड़े हैं. अगर वनडे क्रिकेट में अपने पूरे 10 ओवर फेंकते हैं तो इस भारतीय टीम को हरा पाना किसी भी टीम के बहुत मुश्किल होगा.” पंड्या आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. यहीं से वह चयनकर्ताओं की नजर में आए और अब भारतीय टीम के प्रमुख सदस्य बन चुके हैं. टीम इंडिया इस समय श्रीलंका में सीरीज खेल रही है. टेस्ट सीरीज में मेजबान का 3-0 के अंतर से सफाया करने के बाद वह पांच मैचों की वनडे सीरीज में उसने 3-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है.
श्रीलंका की टीम के बारे में राय जताते हुए सहवाग ने कहा कि यह बदलाव के दौर से गुजर रही है. ज्यादातर खिलाड़ी नए होने के कारण टीम को स्थापित होने में अभी कुछ वक्त लगेगा. उन्होंने कहा, “श्रीलंका टीम के जितने बड़े खिलाड़ी थे, सभी संन्यास ले चुके हैं. युवा खिलाड़यों को अनुभव हासिल करने में समय लगेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में एक वनडे मैच में उन्होंने जरूर भारत को हराया है, लेकिन अभी की टीम काफी नई है. हालांकि उन्होंने कहा, हर टीम के साथ ऐसा दौर आता है.
यह भारत के साथ भी हुआ, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी हुआ, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के साथ भी हुआ. इस टीम को स्थापित होने में कितना समय लगेगा यह इस बात पर निर्भर करता है कि युवा खिलाड़ी कितनी तेजी से आगे आकर जिम्मेदारियां स्वीकार करते हैं.”
The post Sehwag ने हार्दिक पंड्या को बताया लंबी रेस का घोड़ा appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.
No comments:
Post a Comment