sanskriti University डांडिया नाइट में जमकर थिरके छात्र-छात्राएं | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 29 September 2017

sanskriti University डांडिया नाइट में जमकर थिरके छात्र-छात्राएं

छात्र-छात्राओं का भारतीय sanskriti से रू-ब-रू होना जरूरीः छाबड़ा

मथुरा। मां दुर्गा के उपासना पर्व नवरात्रि की महाष्टमी की शाम को sanskriti University परिसर भक्तिभाव से सराबोर रहा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक गीतों पर जमकर डांडिया रास किया। डांडिया नाइट का शुभारम्भ कुलपति डा. देवेन्द्र पाठक, संस्थान के कार्यकारी निदेशक पी.सी. छाबड़ा, रजिस्ट्रार एस.के. ठाकुर, एकेडमिक डीन डा. संजीव कुमार सिंह, विशेष ड्यूटी अधिकारी मीनाक्षी शर्मा आदि ने विद्या की आराध्य देवी मां सरस्वती को माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया।

गुरुवार देर शाम शुरू हुए कार्यक्रम में पारम्परिक वेशभूषा में छात्र-छात्राओं ने डांडिया रास कर देवी दुर्गा को मनाया और एक-दूसरे के साथ दुर्गोत्सव की खुशियां बांटीं। इस अवसर पर कुलपति डा. देवेन्द्र पाठक ने कहा कि गरबा और डांडिया बेशक गुजरात और राजस्थान की देन हो लेकिन इसका गहरा ताल्लुक ब्रजभूमि से भी है। समय के साथ अब इसे हर राज्य ने आत्मसात कर लिया है। भारत में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं। हर किसी की अलग-अलग संस्कृति है बावजूद भारत अनेकता में एकता का देश है। हमें हर त्योहार पारस्परिक प्रेमभाव से मनाना चाहिए।

कार्यकारी निदेशक निदेशक पी.सी. छाबड़ा ने कहा कि नवरात्रि पूरे भारत में मनाया जाने वाला त्योहार है। बेशक हर कोई नवरात्रि की पूजा अपने ढंग से करता हो लेकिन मां दुर्गा की भक्ति और आराधना ही सभी का ध्येय है। गरबा का शाब्दिक अर्थ गर्भ दीप है। नवरात्रि के पहले दिन छिद्रों से लैस एक मिट्टी के घड़े को स्थापित कर उसके अंदर दीपक प्रज्वलित किया जाता है। इस दीपक को दीपगर्भ कहा जाता है। गर्भदीप स्त्री की सृजनशक्ति का प्रतीक है और गरबा इसी दीपगर्भ का अपभ्रंश रूप है। श्री छाबड़ा ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वे भारतीय संस्कृति और उसके तीज-त्योहारों को न केवल आत्मसात करें बल्कि उसके उद्देश्यों को भी समझें।

डांडिया नाइट की शुरुआत छात्रा सुकृति के मनमोहक नृत्य से हुई। इस अवसर पर दुर्गा, शक्ति, गौरी, अम्बा, शिव-शक्ति, आद्या आदि ग्रुपों ने धार्मिक गीतों पर मनमोहक डांडिया रास पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया। पूनम और दीप्ति की शानदार प्रस्तुति को भी खूब सराहा गया। इस अवसर पर sanskriti University के सभी विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

The post sanskriti University डांडिया नाइट में जमकर थिरके छात्र-छात्राएं appeared first on Legend News: Hindi News, News in Hindi , Hindi News Website,हिन्‍दी समाचार , Politics News - Bollywood News, Cover Story hindi headlines,entertainment news.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad