![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/11/18/padmavati-1-new_151102261.jpg)
पद्मावती की रिलीज को लेकर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शनिवार रात ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति ईरानी को एक खत लिखा। खत में वसुंधरा ने लिखा, "इस बात को निश्चित करेें कि फिल्म जरूरी बदलावों के बिना रिलीज ना की जाए।' पद्मावती पर जारी विवाद के बीच राजस्थान सरकार की ओर से ये पहला ऑफिशियल कम्युनिकेशन है। बता दें कि फिल्म सेंस बोर्ड ने भी मेकर्स को टेक्निकल वजहों से पद्मावती लौटा दी है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि सर्टिफिकेशन के लिए एप्लीकेशन अधूरी थी। फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज की जानी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment