![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2017/11/18/pak-fake01_1511024307.jpg)
सोशल मीडिया में फर्जी फोटो पोस्ट कर भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा करने पर ट्विटर ने शनिवार को पाकिस्तान डिफेंस मिनिस्ट्री के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल को सस्पेंड कर दिया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कुछ दिन पहले @defencepk नाम के इस अकाउंट्स से भारतीय लड़की की फर्जी तस्वीर पोस्ट की गई थी। जिसमें लड़की को तख्ती पर संविधान के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को लेकर लिखे एक मैसेज के साथ दिखाया गया। यह फोटो छेड़छाड़ कर तैयार की गई थी, जो भारत के बारे में गलत मैसेज दे रही थी। हालांकि, कुछ दिन बाद इसे ट्विटर हैंडल से डिलीट कर दिया गया। बता दें कि पाकिस्तान पहले भी झूठी तस्वीरों के जरिए भारत की इमेज खराब करने की कोशिश कर चुका है। सितंबर में दुनिया के सामने उसके झूठ की पोल खुल चुकी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें आगे पढ़ें
No comments:
Post a Comment