मुख्य रोड पर लोगों द्वारा पाटे गये नाले की शिकायत जिलाधिकारी व एंटी भू- माफिया पोर्टल पर भी कराई दर्ज
हरदोई- 02 फरवरी बिलग्राम विकास खण्ड की ग्राम पंचायत दीवाली के निवासियों को आजकल कीचड़ से निकलने की मजबूरी बन गई है।जिसका जिम्मेदार पीडब्ल्यूडी विभाग है।जिसके द्वारा पूर्व में सड़क किनारे एक कच्चा नाला बनाया गया।जिसके बाद कुछ लोगों ने उक्त नाले को पाटकर अवैध चबूतरे का निर्माण भी करा लिया गया।लेकिन सम्बन्धित विभाग द्वारा कोई सुध नहीं ली गई।जिससे गांव के अंदर जाने वाले मार्ग पर दूषित पानी व सड़ा गला कचरा पूरे गलियारों में फैल चुका है।जिसकी मुख्य समस्या जलनिकासी है।जो अवैध अतिक्रमण के साथ कुछ लोगों द्वारा नाले को पाटकर चबूतरे बनाने की मुख्य वजह है।ऐसा ग्रामीणों का आरोप है।मजबूरन लोगों को कीचड़ से निकलने के बाद ही दैनिक कार्य निपटाने पड़ रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया है कि उक्त प्रकरण पर उनके द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्चाधिकारियों को मौखिक व लिखित रूप से अवगत कराया जा चुका है।लेकिन कभी भी शिकायतों पर गम्भीरता से कदम न उठाने वाले सम्बन्धित विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की।जिसके बाद जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर इस पर अविलंब कार्यवाही की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है।
ग्रामीणों को आशंका है कि जल्द ही अगर जलभराव की समस्या का अगर निराकरण नहीं कराया गया तो गलियों का दूषित पानी घरों में घुसेगा।साथ ही किसी न किसी महामारी की समस्या से पूरा गांव जूझने पर मजबूर होगा ।जिलाधिकारी व एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज शिकायती पत्र में उक्त समस्या को ग्यारह वर्ष दर्शाया गया है।
No comments:
Post a Comment