संडीला – हरदोई02 फरवरी जिले में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगे अधिकारियों और जवानों को लेकर रामपुर जा रही मुख्यमंत्री सिक्योरिटी की सुरक्षा बस ने हरदोई के संडीला इलाके में एक टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें नाज़ुक हालत में उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है। जबकि बस का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया
संडीला कोतवाली इलाके में इस बस के अगले हिस्से और इसके पास खड़े टैम्पो को देखकर आपको हादसे का अंदाजा हो जाएगा। दरअसल रामपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के आयोजित कार्यक्रम में सुरक्षा ड्यूटी में पुलिस कर्मियों को ले जा रही बस UP 41 शुक्रवार दोपहर सण्डीला कोतवाली इलाक़े में हादसे का शिकार हो गयी। सण्डीला के तिलईयाँ बॉर्डर पर ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से सामान लादकर आरहे मालवाहक टैम्पो की आमने सामने भिड़ंत हो गयी। जिसमें टैम्पो में सवार चालक सहित 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया जहां नाज़ुक हालत देखते हुए डाक्टरों ने तीनों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफ़र कर दिया। वहीं हादसे के बाद बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। फ़िलहाल बस सवार सभी पुलिस कर्मी सुरक्षित हैं। पुलिस ने बस को क़ब्ज़े में लेकर कताइमिल चौकी पर खड़ी करा दी। साथ में स्कार्पियो से चल रहे सीओ युद्धवीर सिंह ने हादसे की सूचना लखनऊ आला अधिकारियों को देकर दूसरा वाहन मंगाया गया है।
No comments:
Post a Comment