अर्जुनपुर पुल को लेकर धरना 04फरवरी से | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 2 February 2018

अर्जुनपुर पुल को लेकर धरना 04फरवरी से

हरपालपुर-हरदोई 02 फरवरी अमरज्योति एसोशिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में अर्जुनपुर रामगंगा नदी पर पुल निर्माण को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने कस्बे के आर पी मैरिज हाल में प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दलों,समाजसेवियों,से क्षेत्र की इस अहम समस्या के निजात हेतु सहयोग मांगते हुए चार फरबरी से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन व क्रमिक अनशन करने का निर्णय लिया गया है।समिति के महासचिव ने इस आंदोलन में कटियारी इलाके से भारी संख्या में लोगों से पहुचने की अपील भी की।इस मौके पर अध्यक्ष विष्णुनारायण दीक्षित,प्रमोद कुमार तिवारी,रामप्रताप पांडेय,अरविंद मिश्र,मुन्नू सिंह चौहान,नारदानंद तिवारी,चंद्र प्रकाश मिश्र,अमित पांडेय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad