मल्लावां /हरदोई 02 फरवरी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को तार तार करने वाले फर्जी लिखे प्रेस वाहनों की अधिकता दिन पर दिन बढ़ती ही चली जा रही है ऐसे में फर्जी प्रेस लिखे वाहनों पर आम तौर से कस्बे की गलियों व चौराहों रोज पर देखा जा सकता है l चौपहिया वा दुपहिया वाहनों में बड़े ठाठ बाठ के साथ घूमते हैं फर्जी पत्रकार। फर्जी प्रेस वाहनों को रोकने के लिए उच्च अधिकारियों सहित स्थानीय अधिकारियों के पास पत्रकारों की सूची प्रमुख रूप से होने चाहिए, जिससे असली और नकली पत्रकार को पहचानने में जरा सी भी देरी ना हो सके, जबकि पत्रकार को जनता की आवाज कहा जाता है और फर्जी पत्रकार बनकर साथ ही वाहनों पर प्रेस स्टीकर चिपकाकर अपने आप को बचाने की जुगात में निरंतर लगे रहते हैं। फर्जी वाहनों को रोकने के लिए आलाधिकारियों व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को ठोस कदम अवश्य उठाने होंगे ।
Post Top Ad
Friday, 2 February 2018
मल्लावां लगातार फर्जी प्रेस वाहनों की बढ़ रही तादाद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment