20 हजार के इनामी साथी समेत गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 13 June 2018

20 हजार के इनामी साथी समेत गिरफ्तार

मिर्जापुर। कोतवाली देहात, कोतवाली शहर, स्वाट टीम व सर्विलान्स की संयुक्त पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली देहात क्षेत्र से 20 हजार के इनामी अन्तरप्रांतीय शातिर अपराधी को उसके साथी समेत गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। पकड़ा गया इनामी नई दिल्ली, मध्य प्रदेश और मिर्जापुर में कई घटनाओं को अन्जाम दे चुका है। उसके खिलाफ कई थानों में दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज है। पकड़े गए इनामी के पास से 10 किलो गांजा, एक बुलेरो गाड़ी भी बरामद हुई है।
सीओ सिटी संजय कुमार सिंह ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि मंगलवार देर रात थाना कोतवाली देहात, कोतवाली शहर, स्वाट टीम व सर्विलान्स की संयुक्त पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कोतवाली देहात क्षेत्र के दुमुहिया मोड़ के पास से 20 हजार के पुरस्कार घोषित अन्तरप्रांतीय शातिर अपराधी लल्लू उर्फ सुनील दुबे निवासी भरपुरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर व उसके साथी हरिश्चन्द्र गोड़ उर्फ चन्दा निवासी ग्राम भरपुरा थाना पड़री मीरजापुर को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कि गए बदमाशों के पास बोलेरो, 10 किलो अवैध गांजा व 6920 रुपए की नगदी बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश हैदराबाद, बेंगलुरु, छत्तीसगढ़, गोवा, मध्य प्रदेश, मुंबई आदि शहरों में ट्रेन यात्रियों को झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड से ठगी कर लाखों रुपए उड़ा चुके हैं।
सीओ ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश लल्लू उर्फ सुनील दुबे के विरूद्ध जनपद मीरजापुर के थाना चुनार व पड़री, जीआरपी जबलपुर (म.प्र.) व नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चोरी, धोखाधड़ी, मारपीट, गुण्ड़ा एक्ट आदि के एक दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। लल्लू दुबे की गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 20 हजार का पुरस्कार घोषित था। उन्होंने बताया कि ंथाना कोतवाली देहात पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad