मुरादाबाद। सोमवार को शहर के अम्बेडकर पार्क में सैकड़ों रसोईयों ने न्यूनतम मानदेय के रूप में 30 रूपये प्रतिदिन दिए जाने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है। इस दौरान इनके हाथों में बेलन और सरकार से अपनी मांग को लेकर तख्तियां मौजूद रही। उनकी मांग थी की पिछले 15 वर्षों से परिषदीय विद्यालयों में मिड डे मील योजना के अधीन खाना बनाने का कार्य किया जा रहा है जिसके बदले मानदेय के रूप में एक हजार रुपया मात्र दिया जा रहा है वहीं कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालयों में यही मानदेय 6 हजार रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। इस दौरान शीघ्र ही मानदेय बढ़ाएं जाने समेत अन्य ज़रूरी सुविधाएं दिए जाने से सम्बन्धित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सीएम योगी को भेजा गया है।
प्रदेश अध्यक्ष कामरेड रेवाराम के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क में रसोइयों का जमावड़ा सुबह नौ बजे से ही लगना शुरू हो गया था। अपनी मागों को लेकर इनका एक हुजूम जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय की ओर चल पड़ा। रसोईया हाथों में बेलन और नारे लिखी तख्तियां और बैनर लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। इस दौरान मिड-डे-मील रसोइयों ने नारे में “भीख नहीं अधिकार चाहिए काम का पूरा दाम चाहिए“, “डिजिटल इंडिया चमक रहा है भूखा भारत तड़प रहा है“, जब तक भूखा इंसान रहेगा धरती पर तूफान रहेगा जैसे नारे भी लगाये।
जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची रसोइयों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश रसोई कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अच्छे दिन का वादा करने वाली इस सरकार में रसोईया मात्र 30 रूपये रोज पर काम कर रही है जो दुनिया में इसकी मिसाल कहीं नहीं मिलेगी।
उत्तर प्रदेश रसोईया कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव मुन्ना लाल शाक्य ने कहा की रसोइयों को दिए जाने वाला मानदेय काफी कम है इतने पैसे में एक व्यक्ति कैसे अपना पेट पाल सकता है रसोइयों के काम को देखते हुए उनका मानदेय दस हजार किया जाए। समय रहते शीघ्र मांगे नहीं मानी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
एसोसिएशन के मंडलीय प्रभारी देशराज यादव ने कहा कि यदि योगी जी की सरकार उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है तो पूरे प्रदेश भर के रसोईया स्कूलों के रसोईघर में ताला डाल देगी और पूरे प्रदेश भर में रसोईया खाना नहीं बनाएंगी।
एसोसिएशन की मंडल अध्यक्ष कुसुम जातव ने कहा कि यदि रसोइयों की मांग को लेकर सरकार ने अनसुना किया तो अगले सत्र में लखनऊ में सीएम योगी को पांच लाख रसोईया घेराव करेंगी।
Post Top Ad
Monday, 11 June 2018
Home
tarunmitra
मिड-डे मील रसोईयों ने बेलन लेकर किया प्रदर्शन, कहा-30 रूपये रोज में घर कैसे चलायें योगी जी
मिड-डे मील रसोईयों ने बेलन लेकर किया प्रदर्शन, कहा-30 रूपये रोज में घर कैसे चलायें योगी जी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment