मेयर की हठधर्मिता को लेकर धरने पर बैठे पार्षद | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 13 June 2018

मेयर की हठधर्मिता को लेकर धरने पर बैठे पार्षद

फिरोजाबाद। मेयर की हठथर्मिता को लेकर गुस्साये पार्षद बुधवार को नगर निगम में धरने पर बैठ गये। नगर आयुक्त के आश्वासन के बाद यह धरना समाप्त हुआ।
पार्षद विनीता अग्रवाल के नेतृत्व में बुधवार को नगर निगम के पार्षद एकत्रित होकर मेयर नूतन राठौर के खिलाफ नारेवाजी करते हुये नगर निगम में धरने पर बैठ गये। पार्षदों का आरोप था कि मेयर व अधिकारी मनमाने तरीके से काम कर रहे है। उनके क्षेत्रों में गंदगी, पेजयल समस्याये व्याप्त है, कई बार शिकायते की है लेकिन आज तक सुनवाई नही हुई है। मेयर व निगम अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है। उनका यह भी आरोप था कि उप सभापति का चुनाव भी मेयर की हठथर्मिता के चलते अभी तक नही हो सका है। पार्षदों ने मेयर व अधिकारियों के खिलाफ नोरवाजी की। जानकारी होते ही नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और पार्षदों की समस्या सुनते हुये समस्याओं के निस्तारण के साथ उप सभापति के चुनाव की तिथि का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
धरना देने वालों में श्याम सिंह यादव, मोहित अग्रवाल, देश दीपक यादव, विधाराम शंखवार, मनोज शंखवार, प्रेमचन्द्र शंखवार आदि पार्षद है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad