लखनऊ। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में चिनहट कोतवाली की पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। सत्यम गुप्ता नाम का बदमाश चोरों को हायर करके चोरी की लग्जरी चार पहिया वाहन एक्सीडेंटल व नई गाड़ियों को कम समय में रिपेयर करके और अच्छे दामों में बेच देता था ।गिरफ्तार बदमाश पर लखनऊ के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमें दर्ज है। आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक कार, तमंचा और हजारों की नगदी के साथ ही भारी संख्या में बैंको से संबंधित कार्ड और चोरी में इस्तेमाल होने वाले कई औजार के साथ में भारी संख्या में अन्य सामान भी बरामद किया है।
पुलिस अधिकारी अनुराग वत्स के मुताबिक़ गिरफ्तार आरोपी सत्यम गुप्ता वांगडू लखनऊ के थाना आशियाना इलाके का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ चिनहट, गुडम्बा और कैसरबाग थाने में कई मुक़दमे दर्ज है। दर्ज मुकदमों में आरोपी एक मामले में फरार था जिस पर उसकी गिरफ़्तारी के लिए 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। अनुराग वत्स ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का चार पहिया वाहन चोर है। तलाशी में उसके कब्जे से पुलिस को भारी संख्या में गाड़ियों की आरसी, बैंको के डेबिट कार्ड के साथ ही नेपाल के कैसिनो का कार्ड भी मिला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी खुद कारों की चोरी नहीं करता था बल्कि इस काम के लिए वह चोरों को हायर करता था। हायर बदमाश द्वारा कारों की चोरी करने के बाद सत्यम उसको तय रूपये देता और कार को डिस्पोज करने का काम खुद ही करता था। आरोपी के कब्जे से बरामद तमाम तरह के औजार और वायर इस बात को साबित करते है कि गाड़ियों की चोरी से लेकर उनको डिस्पोज करने में इनका इस्तेमाल किया जाता है। वहीं पुलिस और लोगों की गिरफ्तारी के लिए आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से पुलिस रिमांड मांगी है।
Post Top Ad
Wednesday, 13 June 2018
25 हजार का इनामिया बदमाश चिनहट पुलिस की गिरफ्त में
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment