मल्लावां के पुराने महिला चिकित्सालय पर भू माफियाओं की टेढ़ी नजर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 13 June 2018

मल्लावां के पुराने महिला चिकित्सालय पर भू माफियाओं की टेढ़ी नजर

मल्लावॉ हरदोई: कस्बा स्थित भगवंत नगर में पुराना महिला चिकित्सालय पर अब दबंग कब्जा जमाने के लिए अनेक उपाय कर रहे हैं l पंडित जय नारायण मिश्र ने सन् 1967 में हेल्थ डिपार्टमेंट के सिक्रेटरी आर एन तिवारी को 50000 रूपये की मालियत लगा कर दान की थी तब से इस भवन में राजकीय महिला चिकित्सालय संचालित है l जून 2011 में कुछ लोगों ने अस्पताल की चहारदीवारी कमरे व परिसर में स्थित रामलीला समित का स्टोर को पूर्ण रुप से ध्वस्त कर दिया गया था l जिस पर रामलीला समिति के महामंत्री ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी जांच उप जिलाधिकारी बिलग्राम व क्षेत्राधिकारी बिलग्राम ने की थी l दबंगों पर मल्लावां कोतवाली में कई अपराधों में मुकदमा पंजीकृत किया गया l जिस के बाद दबंग कई बारे चिकित्सालय को बेचने का प्रयास कर चुके हैं l इस चिकित्सालय को बेचने के लिए जिले व अन्य जिले से भी मजबूत पार्टियां लाई गई जिससे कस्बे की जनता ने कई बार विरोध किया कि यह मल्लावा का सबसे पुराना अस्पताल है व साथ ही मल्लावॉ की धरोहर है l जिसकी सूचना जिलाधिकारी व कोतवाली मल्लावॉ में भी दी गई थी l पं. जयनरायण मिस्र चैरिटेबल एंड एजुकेशन ट्रस्ट की आड़ में दबंगों ने करोडों रूपयों की भूमि बेच चुके हैं l रामलीला समिति के महामंत्री भाष्कर मिश्रा ने भूमाफियाओं की टेढी नजर से हटाने के लिए तुरंत जॉच की मॉगलकी है l और जॉच में दोषी पाए जाने पर दबंगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए l वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद मिश्रा ने बताया कि राजकीय महिला चिकित्सालय में महिला चिकित्सा अधिकारी , फर्मासिस्ट , वार्ड आया , स्टाफ नर्स आदि लोग उपस्थित रहते हैं l महिला चिकित्सालय में इलाज कराने हेतु चिकित्सालय जाते हैं और उक्त भवन में स्थाई विद्युत कनेक्शन सहित नगर पालिका में टैक्स भी चुकता करता है अस्पताल साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरदोई को भी अवगत कराया गया है कि अस्पताल परिसर में बाउंड्री वॉल की मरम्मत कराने के लिए भी पत्र लिखा जिसे अराजकतत्वों से भविष्य में गलत तरीके से राजकीय महिला चिकित्सालय की जमीन पर कब्जा करने वालों का हस्तक्षेप समाप्त हो सके l

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad