एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई शान्ति समिति की बैठक | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday, 12 June 2018

एसडीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई शान्ति समिति की बैठक

घोसी (मऊ)। स्थानीय कोतवाली परिसर में ईद त्योहार के मद्देनजर शांति समिति की एक बैठक मंगलवार को उपजिलाधिकारी डा०राजेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कोतवाल डी०के०श्रीवास्तव ने अफवाहबाजों से सावधान रहते हुए निर्भीक होकर त्योहार मनाने की बात कही तथा पुलिस विभाग का हर सम्भव सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई। सभी सुअर पालकों से ईद त्योहार के मद्देनजर ईद के एक दिन पहले से और ईद के एक दिन बाद तक अपने जानवरों को बांधकर रखने की हिदायत दी। नगर पंचायत अध्यक्ष साकिया खातून व अधिशासी अधिकारी विनीत कुमार ने नगर में साफ सफाई की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि टीम बनाकर नगर में साफ सफाई का कार्य जारी है।
उपजिलाधिकारी डा०राजेश कुमार ने कहा कि सभी त्योहार हमें साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारे के संदेश देते हैं।इस लिये सभी देशवासियों का ये नैतिक कर्तब्य बनता है वो इस भाईचारे के संदेश को मजबूत करने में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं।प्रशासन आपका सहयोग करने के लिये पूरी तरह कटिबद्ध है।
इस अवसर पर बिजली विभाग के उपखण्ड अधिकारी- राजेंद्र प्रसाद, विद्युत विभाग जे ई पृथ्वीनाथ, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम इकबाल, समाज सेवी आकिब सिद्दकी, व्यापार मण्डल अध्यक्ष अभय तिवारी,खुर्शीद खान, दुरुल हसन आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad