उन्नाव।औरैश जनपद में चैनल के पत्रकार के उपर अवैध वसूली करने वाले माफियाओं व्दारा पुलिस की मौजूदगी में किए गए हमले और मारपीट के विरोध में बुधवार को प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के न्रेतत्व में जनपद के पत्रकारो ने हाथं में काली पटटी बांधकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे बाजी किया।क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव की ने्रतत्व में समस्त पत्रकारो ने साथी पत्रकार पर हुए हमले का विरोध करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिलाधिकारी रवि कुमार एन जी को ज्ञापन सौपां ।पत्रकारो ने मुख्यमंत्री से मागं करते हुए कहा कि पत्रकारो की सुरक्षा को लेकर यूपी कोका की तर्ज पर कैबिनेट में एक नया कानून पास करें जिससे पत्रकार अपने आप को सुरक्षित महसूस करे और स्वतंत्र होकर निष्पक्षता के साथ अपने उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर सकें।बताते चले कि जनपद औरैया के देवकली चैकी पर अवैध वसूली में लगी पुलिस की काली करतूत को उजागर करने के लिए कुछ पत्रकार साथी अपने कैमरे में कैद करने गए थे कि तभी कुछ पुलिस सरंक्षण में वहां मौजूद दबगंों ने पुलिस की मौजूदगी में पत्रकारो पर हमला करते हुए मारपीट करना चालू कर दिया।पुलिस की मौजूदगी में पत्रकारो पर दबगों व्दारा किए गए हमले की प्रेस क्लब उन्नाव ने जमकर निन्दा करते हुए उ0प्र0 सरकार को कठघरे में खडा कर दिया।कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने का राग अलापने वाली योगी सरकार में गुन्डे माफिया सरेआम पत्रकारो पर हमला कर रहे है और सरकार हाथं पर हाथं धरे बैठी हुइ है।विरोध प्रदर्शन के दौरान क्लब उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव,वरि0 मंत्री विशाल सिंह,सगंठन मंत्री गौरव शर्मा,मो0 तौहीद,मंत्री सलमान खान,प्रवेश सिंह,सुनील मिश्रा,अजय यादव ,अनुराग भारतीय,प्रीतम सिंह, आशीष गांैड,डा0शेखर गुप्ता सहित दर्जनो पत्रकार मौजूद रहे।
Post Top Ad
Wednesday, 13 June 2018
औरैया में पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकारो में आक्रोश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment