उन्नाव।ज्वैलर्स की दुकान से लाखो का सोना,चांदी लूटने वाले अभियुक्त को अजगैन पुलिस व सविलांस टीम ने गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया।प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि 8दिसम्बर 2018 को आरती पत्नी राम नरेश निवासी धोबियाना थाना अजगैन जो कि अजगैन स्थित फाटक बाजार रोड पर स्थित आरती ज्वैलर्स की दुकान से शाम को 6बजे लगभग तीन किलो ग्राम चांदी के जेवर,50ग्राम सोने के जेवर, व दो मोबाइल फोन बैग में डालकर दुकान बन्द कर रही थी तभी कुछ अज्ञात लोगो ने पीछे से आकर बैग छीन कर मोहान रोड की तरफ फरार हो गए थे।अभियुक्त को पकडने के लिए थानाध्यक्ष अजगैन अनिल कुुमार सिंह,निरीक्षक वीरपाल सिंह व सर्विलासं टीम को लगाया गया।घटना के सम्बन्ध में रसी सुराग,वैज्ञानिक ससंाधनंों एवं यत्रिंक ससंाधनो का प्रयोग करते हुए अजगैन पुलिस ने अभियुक्त शाहिद पुत्र हमीद निवासी 310कस्बा अजगैन थाना अजगैन जनपद उन्नाव को पिछली रात्रि को अजगैन कानपुर-लखनऊ हाइवे रोड कस्बा अजगैन मोड से गिरिफ्तार कर लिया।एसपी ने बताया कि पकडे गए अभियुक्त के पास से लूट का सामाना जिसमें 5जोडी पायल सफेद लगभग 450ग्राम,एक अदद छुमकी पीली धातु,एक अदद पेटी स्टील,लूटा गया थैला,एक अदद मोबाइल सिम सहित,1550रू नकद,पासपोर्ट नम्बर जेए 41 50336,,आधार कार्ड 397686281658,ण्क अदद देशी अवैध तमचां 12बोर मय कारतूस बरामद हुए।अभिुयक्त लूट का सामान बेंचकर विदेश जाने के फिराक में था लेकिन पुलिस सक्रियता के चलते उसे गिरिफ्तार कर लिया गया।पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।
Post Top Ad
Wednesday, 13 June 2018
ज्वैलर्स की दुकान से लाखो का माल लूटने अभियुक्त को अजगैन पुलिस ने किया गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment