मधुबन (मऊ)। विकास खण्ड फतहपुर मण्डाव अन्तर्गत रामपुर बेलौली में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पार्टी की गतिविधि को लेकर पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं से चर्चा की। पार्टी को मजबूत बनाने के लिये कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुये उन्हें संकल्प दिलाया। नेताओं ने कहा कि पार्टी आगामी लोकसभा के चुनाव मंे अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी इसके लिये अभी से जी-जान से जुट जाने की जरूरत है। केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुये कहा कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल है, केवल झूठ के आधार पर लोगों में भ्रम पैदा कर चार साल का कार्यकाल पूरा कर ली है। पूर्व विधायक अमरेश पाण्डेय ने पार्टी के मजबूती पर बल दिया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन के समापन पर कालेज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस दौरान योगेन्द्र सिंह ने पर्यावरण संरक्षण की अनूठी बात बताते हुए कहा कि पेड़ों की मौत यानी इस धरा के सभी जीवों की मौत, देवेंद्र नाथ यादव ने कहा मानव तभी तक सुरक्षित है जबतक हमारे धरती के पेड़। इसी पर पांच पौधों का रोपण कर सबको जागरुक किया गया। मौके पर मौजूद रहे अवनीश सिंह, जयराम, प्रदुम्मन यादव, रामसुमेर, इम्तियाज अहमद, नरसिंह, रामसुंदर गुप्त व चंद्रशेखर आदि मौजूद रहे।
Post Top Ad
Wednesday, 13 June 2018
रामपुर बेलौली में हुआ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment