घोसी (मऊ)। कस्बे के एक प्लाजा में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें इन्दारा-दोहरी आमान परिवर्तन का कार्य प्रारंभ न होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने कहा कि कार्यों की शुरुआत करने के लिए डेढ़ वर्ष पूर्व शिलान्यास हुआ था लेकिन अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ जबकि उसी की परिप्रेक्ष्य में रेल बस भी बन्द हो गया। इससे व्यापारियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं।
बैठक में व्यापार मंडल के कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अभय तिवारी ने व्यापारियों से अवैध वसूली को रोकने मांग उठायी। उन्होंने कहा कि कस्बे में जिस तरह से व्यापारियों से नित नये-नये अवैध वसूली की जा रही है उससे उनमें आक्रोश है जिसे तत्काल रोका जाना चाहिये।
इस अवसर पर लाल बिहारी गुप्ता, हाजी मुश्ताक, हरी शंकर, अखिलेश श्रीवास्तव, अविनाश सोनकर, लक्ष्मण साहनी, आबिद आदि उपस्थित रहे।
Post Top Ad
Wednesday 13 June 2018
उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल की हुई बैठक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment