दिव्यांग्य के लिये निःशुल्क शौचालय प्राथमिकता पर-सीडीओ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 11 June 2018

दिव्यांग्य के लिये निःशुल्क शौचालय प्राथमिकता पर-सीडीओ

मऊ। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को मुख्य अतिथि हरिनारायन राजभर सांसद की अध्यक्षता में नगर पालिका कम्यूनिटी हाल में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद द्वारा बताया गया कि जनपद सहित प्रदेश व देश का कोई भी दिव्यांगजन सरकार की योजना ने वंचित नहीं रहेगा। योजना का लाभ सबको मिलेगा, हमारी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ के पैमाने पर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि दिव्यांगजनों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। यह योजना सिर्फ और सिर्फ दिव्यांग्यजन के लिए है। यदि किसी दिव्यांगजन का शौचालय नहीं बना है और वह आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनका निःशुल्क शौचालय प्राथमिकता के आधार पर बनवाया जाना है। शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति का भी दिव्यांगजनों के लिए प्राविधान है। कहा कि जो भी दिव्यांजन उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हों वह इस योजना का लाभ ले सकतें हैं।
घोसी विधायक फागू चैहान ने सरकार की कामयाबियों को बताते हुए कहा कि हमारी सरकार विकास की राह पर है। जनता से किये वादों को बारी-बारी से पूरी करने में लगी है। सरकार पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति पर है जो योजनाओं के लाभ वंचित न रहने पाये।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी रितेश बिन्दल ने विभाग के योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कहा कि जो भी दिव्यांगजन पेंशन, शादी अनुदान, छात्रवृत्ति, कान की मशीन, ट्राईसाइकिल आदि उपकरणों की लाभ पाने को इच्छुक हैं वे रजिस्ट्रेशन करा कर योजना का लाभ पा सकते है। जिला दिव्यांग विभाग द्वारा यू0बी0आई0डी0 कार्ड का वितरण अशोक राजभर, रामधियावन, सर्फराज, सुगमती तथा विरेन्द्र को किया गया।
जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय द्वारा कार्यक्रम का सुचारू रूप से संचालन किया गया और योजनाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया।
इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्प संख्यक अधिकारी, जिला पूनर्वास केन्द्र चन्द्र प्रकाश शुक्ला, सन्दीप कुमार, धर्मदेव भारती सहित दिव्यांग विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad