अलीगढ़ | राष्ट्रीय लोकदल ने किसानो के मुद्दे पर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है | प्रदेशव्यापी कार्यक्रम के तहत रालोद ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन दिया | गन्ना किसानो का 12000 करोड़ रूपये बकाया देने और आलू का आयात शुल्क बढ़ाने की मांग की |
बुधवार को रालोद के जिलाध्यक्ष रामबहादुर चौधरी के नेत्रत्व में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए और किसानो के मुद्दे पर भाजपा के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया | सरकार को किसान विरोधी सरकार बताते हुए 2019 में उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया | राज्यपाल के नाम एसीएम को सौंपे ज्ञापन में रालोद ने गन्ना किसानो का बकाया मूल्य सरकार की गारंटी पर भुगतान कराने, गन्ना किसानो को ब्याज की धनराशी का भुगतान कराने, निजी हाथों में बेचीं गयीं चीनी मिलो को तत्काल चालू कराने की मांग की है | ज्ञापन में रालोद ने आलू पर आयात शुल्क बढाकर 20 प्रतिशत करने और आलू निर्यात को प्रोत्साहन देने की मांग की है | पूर्व विधायक भगवती प्रसाद ने कहा है कि भाजपा सरकार में किसानो का हाल बेहाल है, योगी सरकार किसानो से छल कर रही है | किसानो का गन्ना भुगतान सरकार ने नहीं किया तो आन्दोलन किया जायेगा |
रालोद नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि योगी-मोदी सरकार किसानो और नौजवानों को छल कर रही है, किसानो का बकाया न देकर भाजपा ने अपनी नियत साफ़ कर दी है | उन्होंने कहा कि किसान त्राही त्राहि कर रहा है लेकिन भाजपाई कथित रूप से चौपाल लगाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि भाजपाइयों को किसानो के घर जाकर उनका हाल देखना चाहिए |
इस अवसर पर रालोद जिलाअध्यक्ष रामबहादुर चौधरी, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद, छात्र नेता जियाउर्रहमान, ओमपाल सूर्यवंशी, हरचरण सिंह, प्रतीक चौधरी, चौ शिवकुमार सिंह, पप्पू चौधरी, चौ मोहनलाल वर्मा, रामवीर सिंह, राम सिंह छोंकर, संजय दिवाकर, रणवीर सिंह, भानुप्रकाश शर्मा, हम्बीर सिंह, सीपी सिंह धनगर, राजकुमारी, शेखर आदि मौजोद रहे |
Post Top Ad
Wednesday, 13 June 2018
रालोद ने गन्ना और आलू किसानो की उठाई समस्याएं, दिया ज्ञापन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment