लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के नए इनिशिएटिव डीजीपी यूपी स्पीक कार्यक्रम के अंतर्गत आज पुलिस महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह ने एसडीआरएफ के जवानों को संबोधित किया। एसडीआरएफ की टीम को किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुशल डॉक्टरों ने प्रशिक्षित किया है। डीजीपी ने इन जवानों को बधाई देते हुए कहा आप सभी जनता की सेवा करने के लिए तैयार हैं, मुझे आशा है कि आप सभी अपनी ड्यूटी को बखूब ही निभाएंगे। इस दौरान डीजीपी ने प्रतीक चिन्ह देकर डॉक्टरों को सम्मानित किया।
डीजीपी ने ‘अवेयर-अलर्ट-एक्शन-सर्वाइवल’ कार्यक्रम में कहा कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डॉक्टरों द्वारा प्रशिक्षित यूपी पुलिस की एसडीआरएफ टीम को कुशल प्रशिक्षण प्राप्त करने की एक अनूठी पहल की है। डीजीपी ने कहा कि ये टीम किसी भी प्राकृतिक आपदा में फ़ौरन मौके पर पहुंचकर उन्हें प्राथमिक उपचार देगी। डीजीपी ने ऐसे कार्यक्रम भविष्य में जारी रहने की बात कही।
गौरतलब है कि एसडीआरएफ एक रेस्क्यू टीम है, जिसमें ट्रेंड पुलिसकर्मी के जवान शामिल हैं। ये टीम बचाव कार्य के आधुनिक उपकरणों से लैस होते हैं। जो किस भी प्राकृतिक आपदा के समय मौके पर पहुंचकर तत्काल राहत कार्य शुरू करते हैं। इममें मेडिकल टीम और अग्निशमन टीम भी शमिल होती है। प्राकृतिक और गैर प्राकृतिक आपदाओं से निपटने लिए यूपी पुलिस ने अभी हाल ही में एसडीआरएफ टीम का गठन किया है।
No comments:
Post a Comment