लखनऊ। सरोजनीनगर में बुधवार सुबह एक भारी भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ अचानक कानपुर रोड पर गिरने से सड़क की एक पटरी का यातायात बाधित हो गया। लोगों ने आनन-फानन घटना की सूचना पुलिस व वन विभाग को दी। वन विभाग द्वारा पेड़ काटकर हटाने के बाद ही यातायात संचालित हो सका। इसकी वजह से करीब 4 घंटे तक पूरी तरह सड़क पर एक तरफ का ट्राफिक जाम रहा।
बताते हैं कि सरोजनीनगर में कानपुर रोड स्थित स्कूटर इंडिया पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे लगा भारी भरकम यूकेलिप्टस का पेड़ बुधवार सुबह करीब 8 बजे अचानक भरभराकर कानपुर रोड पर गिर गया। बीच सड़क पर पेड़ गिरने से कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाली पटरी पूरी तरह बाधित हो गई। रास्ता अवरुद्ध होने के कारण इस पटरी पर भयंकर जाम लगने के साथ ही वाहनों की काफी लंबी कतार लग गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। लेकिन मौके पर पहुंचे वन कर्मियों द्वारा पेड़ हटाने में समय लगते देख वाहन सवारों ने दूसरी पटरी से उलटी दिशा में निकलना शुरू कर दिया। जिससे उस पटरी पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लेकिन बाद में पुलिस ने किसी तरह उलटी दिशा में आ रहे वाहनों को रोककर एक तरफ का यातायात सुचारु किया। तब तक कानपुर से लखनऊ की ओर आने वाले वाहन रोड पर ही खड़े रहे। बाद में करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत कर वन कर्मियों ने सड़क पर पड़े पेड़ को काट कर अलग किया। जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे यहां का यातायात संचालन शुरू हो सका। काफी देर तक सड़क बाधित होने के कारण कई एम्बूलेन्स सहित अन्य वाहन सवार जाम में फंसकर काफी परेशान रहे।
No comments:
Post a Comment