बिलग्राम-जनप्रतिनिधियों की वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीणों ने कन्नौज हरदोई रोड किया जाम  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 1 August 2018

बिलग्राम-जनप्रतिनिधियों की वादाखिलाफी से नाराज ग्रामीणों ने कन्नौज हरदोई रोड किया जाम 

बिलग्राम।हरदोई01अगस्त। जनप्रतिनिधियों  द्वारा चुनाव के दौरान किया गया विकास का वादा आखिर खोखला साबित हुआ जिसमें ग्रामीण हमेशा की तरह फिर छले गये बाढ़ की विभिषिका झेलने वालों के सब्र का बाँध फिर टूट गया और अपना विरोध जताने के लिए आ गए सड़कों पर मामला बीते विधानसभा चुनाव का है जिसमे विकास के वादे को लेकर बीजेपी को अपार बहुमत मिली थी इसी चुनाव में क्षेत्रीय नेता और बीजेपी विधायक आशीष सिंह आशु ने देवीपुरवा के लोगों से कहा था यदि आपने हमें जिता दिया तो मै वादा करता हूं कि कन्नौज बिलग्राम रोड से गांव तक पक्की सड़क निर्माण करवा दूँगा पर नेता जी विधायक तो बन गये लेकिन ग्रामीणों के हालात न बदले वो पहले की तरह कच्चे रोड पर चलकर ही अपने दैनिक कार्यों को निपटाते रहे परंतु इस समय भारी बारिश के कारण उस कच्ची सड़क पर पानी भर गया जहां से गुजरना किसी मुसीबत से कम नहीं है ऐसे वक्त में कुछ ग्रामीण विधायक द्वारा किया गया वादा याद दिलाने के लिए उनसे मिलने पहुंचे जहां ग्रामीणों की बात सुनने की तो दूर की बात उल्टा ग्रामीणों को ही बुरा भला सुनने को मिला जिससे आहत होकर ग्रामीणों ने कन्नौज रोड पर तेरवा कुल्ली मे लकड़ी जमा कर रोङ जाम कर दिया जिससे रोड पर बडे़ वाहनों का आवागमन ठप हो गया सूचना पाते ही बिलग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और लगभग दो घन्टे के बाद बिलग्राम कोतवाल सतेंद्र सिंह ने लोगो को समझा बुझा कर  जाम रोड को खुलवाने मे सफल रहे लोगो का कहना था कि बिलग्राम मल्लावा बिधायक ने रोङ बनवाने के लिए कसम खाई थी मगर आज तक देबीपुरबा सम्पर्क मार्ग का निर्माण नही कराया और जब हम लोगो ने बिधायक से रोङ के बारे मे कहा तो ऊन्होने हम लोगो को बहुत भला बुरा कहा लोगो का कहना है कि रोङ न होने के कारण हमारे यहा अक्सर एम्बुलेंस न पहुंचने के कारण कई बार महिलाओ को अपनी जान गंवानी पङती है

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad