हरदोई 01 अगस्त । पर्यावरण और हरदोई को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए सिद्धि मां सेवा संस्थान 5 अगस्त से वृक्षारोपण अभियान शुरू करेगा,उक्त फैसला सिद्धि मां सेवा संस्थान की आवश्यक बैठक में सरकुलर रोड पर स्थित निर्मला वाटिका में लिया गया। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि 5 अगस्त से सरकुलर रोड पर बिलग्राम चुंगी से सांडी चुंगी तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा,जिसमें सभी सदस्य अपना सहयोग प्रदान करेंगे।बैठक में मुख्य रुप से-सिद्धि मां सेवा संस्थान के संस्थापक-अमितेन्द्र सिंह गुड्डन,पुनीत श्रीवास्तव,विवेक सिंह”विक्कू”,शिवम त्रिवेदी,नवीन वाजपेयी,अमित सिंह गौर,अर्पित शुक्ला,रजत सिंह गहलवार,अंकित सिंह परमार,रोहित शुक्ला,सत्येंद्र यादव,धुआंधार सिंह,शोभित पाठक,प्रेम मिश्रा,अनुज सिंह कसराँवा,प्रदीप शर्मा एवं मोहित शुक्ला मौजूद रहे।
Post Top Ad
Wednesday 1 August 2018
हरदोई-सिद्धि मां सेवा संस्थान 5 अगस्त से चलाएगा वृक्षारोपण अभियान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment