टक्कर इतनी भयानक कि कार के परखच्चे उड़ गए
हरदोई-01अगस्त। जिले के हरदोई पिहानी मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टकराहट इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरदोई पिहानी मार्ग पर पूर्व में पिहानी बीआरसी में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आलोक दीक्षित 32 वर्ष पुत्र रामआसरे दीक्षित निवासी बिलहरी, थाना हरियावां कार से जा रहे थे। पोखरी मोड़ के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार आलोक दीक्षित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जरूरी कार्यवाही की ।इस भीषण दुर्घटना की परिजनों को मालूम होने पर कोहराम मच गया ।पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजा है।
No comments:
Post a Comment