राज्य महिला आयोग की सदस्य को जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियां, नाराज़ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 2 August 2018

राज्य महिला आयोग की सदस्य को जिला अस्पताल के निरीक्षण में मिली खामियां, नाराज़

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. प्रियंवदा तोमर ने गुरूवार को मुरादाबाद जिला अस्पताल का निरीक्षण किया जहां उन्हें महिला अस्पताल के वार्ड में कई जगह गंदगी मिली। बर्न वार्ड में दुर्दशा ऐसी थी कि अन्दर खड़ा नहीं हुआ जा सकता था। एसी जर्जर हाल में दिखावे मात्र के लिए लगा हुआ था इस दौरान इस वार्ड में लगा एक भी पंखा चालू नहीं था। इस वार्ड का ऐसा हाल देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने अस्पताल के महिला वार्ड में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने चिकित्सकों को महिलाओं को खास चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश भी दिए।
बता दें कि राज्य महिला आयोग की सदस्या डा. प्रियंवदा तोमर बुधवार को सर्किट हाउस में महिला अपराधों को लेकर एक जनसुनवाई के दौरान यहां पहुची थी जहां उन्होंने कुल दस मामलों की सुनवाई करते हुए दो मामलों में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के पुलिस को निर्देश दिए थे। गुरूवार को उन्होंने मुरादाबाद जिला अस्पताल का दौरा कर यहां साफ़ सफाई और महिला वार्डों में मरीजों का हाल जाना जहां अस्पताल में भारी गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने इस दौरान बातचीत में कहा कि अस्पताल के बर्न वार्ड में बहुत गंदगी मिली है। इस वार्ड में निर्धारित मापदंड की अनदेखी की जा रही थी। इसके लिए निर्देश दिया गया है कि सभी मापदंडों को पूरा किया जाये। बर्न वार्ड में पंखे यहां तक एसी भी ख़राब है जो एक गंभीर विषय है कि इस तरह की यहां लापरवाही की जा रही है। वहीं इस गन्दगी और गंभीर मामले में अस्पताल प्रशासन का बचाव करते हुए सीएमएस ज्योत्सना पन्त ने कहा कि यहां क्लीनिंग एजेंसी बाहर की है जो यहां साफ़ सफाई का कार्य देखती है। इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। बहरहाल राज्य महिला आयोग की सदस्या डा प्रियंवदा तोमर के इस दौरे के बाद जिला अस्पताल की हकीकत सभी के सामने है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad