ख़तरनाक परिस्थितियों में रोबोट बुझाएगा आग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 17 September 2018

ख़तरनाक परिस्थितियों में रोबोट बुझाएगा आग

मुंबई- बीएमसी के अग्निशमन दल के कर्मचारियों का काम दिनोंदिन बहुत ही कठिन और जोखिम भरा होते जा रहा है। कई बार भीषण आग की घटनाओं में जान-माल आदि की रक्षा के लिए अग्निशमन दल के जवानों को अपनी जान खतरे में डालना पड़ता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तकनीक का उपयोग कर रिमोट कंट्रोल की सहायता से फायर रोबोट का उपयोग करने का निर्णय बीएमसी ने लिया है।

मुंबई शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है। उसके हिसाब से शहर में इमारतें भी बढ़ी हैं। साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हुई है। अनेक बार ऊंची इमारतों, मुंबई के पेट्रोकेमिकल कारखाने आदि जगहों पर आग की घटना में कार्य के दौरान अनेक जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी हैं।

इमारतों के बेसमेंट, पेट्रोकेमिकल कारखाने , ऊंची इमारतों और भाभा परमाणु केंद्र जैसी जगहों पर आग लगने पर अग्निशमन दल के जवानों के लिए काम करना बहुत ही खतरनाक होता है। कुछ दिन पूर्व ही चेम्बूर में लगी बड़ी आग को बुझाने के दौरान अग्निशमन दल के जवानों का बहुत ही खतरनाक परिस्थिति में काम करना पड़ा था। इन सभी बातों को देखते हुए आग लगने पर खतरनाक परिस्थिति में आग बुझाने के लिए बीएमसी ने फायर रोबोट को लेने का निर्णय लिया है।

अग्निशमन दल का उपयोग करने के लिए बीएमसी ने रोबोट लेकर जाने के लिए वाहन सहित एक फायर रोबोट लेने का निर्णय लिया है । यह फायर रोबोट एक सुरक्षित अंतर पर रिमोट कंट्रोल की सहायता से आग बुझाने का काम करेगा। बीएमसी प्रशासन ने फ़िलहाल प्रायोगिक तत्व पर इसे लेने का निर्णय लिया है। इसकी सफलता और उपयोगिता को देखते हुए आगे इसकी संख्या और उपयोग और बढ़ाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad