बमबारी से दहशत का माहौल, लड़की भगाने को लेकर वारदात को दिया गया अंजाम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 1 October 2018

बमबारी से दहशत का माहौल, लड़की भगाने को लेकर वारदात को दिया गया अंजाम

फतेहपुर। जनपद मे ताबड़तोड़ बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को रोक पाने मे पूरी तरह से पुलिस नाकाम साबित हो रही है। यही नही पुलिस अधीक्षक अपने पुलिस मौहकमे को अपराध व अपराधियों पर पैनी निगाह रखने के साथ-साथ वांछित अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे ढकेलने का पाठ पढाते हैं। वहीं पुलिस की लचर कानून व्यवस्था के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वह घटना को अंजाम देने मे नही चूकते। ऐसा ही मामला आज उस वक्त आईटीआई रोड में देखने को मिला जब बाइक सवार तीन युवकों ने लड़की भगाने को लेकर लड़के के घर मे ताबड़तोड़ बमों से हमला बोल दिया। हालांकि इस बमबाजी से किसी के हताहत नही हुए लेकिन दिन दहाड़े हुयी इस बमबाजी से क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी वहीं लोग डर के मारे अपने-अपने घरों मे दुबक गये। सूचना पाते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही गहनता से पूंछतांछ कर अपनी तहकीकात शुरू कर दी।
बताते चले कि आईटीआई मोहल्ले मे रहने वाली युवती के साथ मोहल्ले के ही एक युवक के साथ पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व प्रेमी युवक अपने-अपने घरवालों को चखमा देकर फरार हो गये। वहीं जब युवती के परिजनों को इस बात की जानकारी लगी कि मोहल्ले का ही रहने वाला एक युवक उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया तो यह बात उनको नगवारा लगी और आज सुबह लगभग 9 बजे बाइक मे सवार तीन लोग बेखौफ होकर हांथों मे बम लेकर लड़के के घर पहुंच गये और गाली गलौज करते हुए उनके घरों मे बमों से हमला बोल दिया जिससे घर वाले डर गये और घर का दरवाजा बंद कर लिया। तबाड़तोड़ बम के धमाके से जहां सनसनी फैल गयी वहीं आसपास के रहने वालों ने अपने-अपने घरों का दरवाजा बंदकर दुबक गये कुछ देर हमला बोलने के बाद हमलावर गाली गलौज करते हुए मौके से भाग गये तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिस पर क्षेत्राधिकारी सदर कपिल देव मिश्रा, कोतवाली प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गहनता से पूंछतांछ करने के बाद बमबाजी करने वाले युवकों की तलाश मे जुट गयी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad