पाकिस्तानी अधिकारी निकला चोर, सीसी टीवी ने खोला मामला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 1 October 2018

पाकिस्तानी अधिकारी निकला चोर, सीसी टीवी ने खोला मामला

नई दिल्ली : पाकिस्तान की सरकार को उस वक्त शर्मसार होना पड़ा जब एक वरिष्ठ नौकरशाह का कथित तौर पर पर्स चुराते हुए वीडियो सामने आया. दरअसल, कुवैत का एक प्रतिनिधिमंडल निवेश के सिलसिले में बातचीत के लिए पाकिस्तान आया हुआ था, जिसमें कुवैत के कई अधिकारी भी थे. बातचीत के बाद कुवैत और पाकिस्तान के अधिकारी हॉल से निकल गए लेकिन कुवैत के एक अधिकारी का पर्स हॉल में टेबल पर ही छूट गया. अब सोशल मीडिया पर 20 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि पाकिस्तान का एक वरिष्ठ नौकरशाह पर्स को चुराकर अपनी जेब में रख रहा है. पर्स खोने के बाद कुवैत के अधिकारियों ने पाकिस्तान के अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराई.
टिप्पणियां आपको बता दें कि पर्स खोने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने मंत्रालय के सभी कमरों में इसको ढूंढा और जूनियर लेवल के कर्मचारियों से पूछताछ भी की, लेकिन पर्स नहीं मिल पाया. बाद में मीटिंग हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे से खुलासा हुआ कि एक वरिष्ठ नौकरशाह ने पर्स चुराया है. सीसीटीवी वीडियो सामने आने के बाद पहले तो आरोपी नौकरशाह ने घटना में संलिप्तता से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में अधिकारियों को पर्स लौटा दिया. दूसरी तरफ, पाकिस्तान के अधिकारियों ने कुवैती अधिकारियों को भरोसा दिया है कि इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि अभी तक कोई पुलिस केस फाइल नहीं किया गया है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad