फ्रांस की राजधानी पेरिस में मंगलवार को एक अपार्टमेंट में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य झुलस गये।
स्थानीय मीडिया आरएलटी रेडियो स्टेशन ने बताया कि फ्रांस की राजधानी के एरलांगर सड़क पर स्थित एक आठ मंजिला अपार्टमेंट में यह दुर्घटना स्थानीय समय सुबह एक बजे घटी। सभी झुलसे लोगों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि आग पर काबू पाने के लिए कुल 200 दमकलकर्मी लगे हुए हैं। आग पर अबतक काबू नहीं पाया जा सका है। बिल्डिंग में से कुछ लोगों को निकाल लिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी कुछ लोग बिल्डिंग के अंदर फंसे हुए है। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं लग सकती है।
No comments:
Post a Comment