हरदोई।जिले में फाल्गुन के महीने में गुजरने वाले 84 कोसी परिक्रमा मार्ग बड़ी ही जर्जर अवस्था में है। सड़कों पर इतना कीचड़ है कि वहां से निकलना तक मुश्किल है। हैरानी की बात है जब भी 84 कोसी परिक्रमा गुजरने को होता है तो उसके एक दो दिन पहले उसके रास्ते पर ध्यान दिया जाता है। बाकी शेष दिनों में जिम्मेदार चुपचाप बैठे रहते हैं लेकिन देखना अब ये है कि कब तक इस समस्या का समाधान हो पायेगा
गिरधरपुर बख्शखेड़ा से होकर गोवर्धनपुर हास बरौली वाजिदपुर गोंडाराव से होते हुए साखिन के पड़ाव पर जाने वाला मार्ग बड़ी ही जर्जर अवस्था में है। वाजिदपुर गोंडा गांव में मेन सड़क का यह हाल है कि वहां से पैदल निकलना तक मुश्किल है। सड़कों कीचड़ भरा है। लोगों की मानें तो प्रत्येक वर्ष परिक्रमा निकलने से पहले रास्ता सुधारने का काम किया जाता है। इस तरह से लाखों रुपये डकार लिए जाते हैं। लेकिन अच्छी तरह से काम नहीं कराया जाता। रास्ते को लेकर वही गांव के लोगों में भी काफी नाराजगी है इसकी सुना सूचना जिला प्रशासन को भी दी जा चुकी है। लेकिन अभी ने जिला प्रशासन की ओर से कोई सुध नहीं ली गई है।
Post Top Ad
Saturday, 23 February 2019
हरदोई- 84 कोसी परिक्रमा मार्ग अफसरों की अनदेखी का शिकार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment