हरदोई- असली हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर,निर्दोषों पर पुलिस कसा जा रही शिकंजा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday, 23 February 2019

हरदोई- असली हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से दूर,निर्दोषों पर पुलिस कसा जा रही शिकंजा

मुन्ना हत्याकांड बना पुलिस के लिए दुधारू गाय

हरपालपुर।हरदोई,एक सप्ताह पूर्व हरदोई मंडी से गेहूं बेच कर वापस घर आ रहे ट्रैक्टर चालक की निर्मम हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस अभी भी असली आरोपियों के गिरेबान तक नही पहुंच सकी है।जबकि घटना में प्रयुक्त ओमनी को पुलिस ने बरामद करते हुए अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत में लेकर पूंछतांछ के बाद थाने से छोड़ दिया।जबकि इस घटना के आरोप में तीन लोगों को जेल भेजा जा चुका है।

बीते एक सप्ताह पूर्व हरपालपुर थाना क्षेत्र के ककरा गांव निवासी मुन्ना हरदोई गल्ला मंडी को आढ़त का गेंहू बेंचने गया था तथा घर वापस लौटते समय सांडी थाना क्षेत्र के चंसौरा गांव निवासी सर्वजीत की साइकिल में बरौली गांव के पास टक्कर मार दी थी।इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक ओमनी तथा बाइक पर सवार होकर ट्रैक्टर का पीछा किया और उसे कटरा विल्हौर हाइवे से हटकर हरपालपुर थाना क्षेत्र के लमकन गांव के पास जनकपुरवा मार्ग पर आगे से घेर लिया तथा ट्रैक्टर चालक मुन्ना की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी तथा अरोपी मौके से फरार हो गए थे।हालांकि इस मामले में मृतक के चचेरे भाई व प्रधान पति सगीर खां की तहरीर पर पन्द्रह अज्ञात लोगो के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद आधा दर्जन से अधिक लोगो को पुलिस ने हिरासत में लेकर खेल खेलना शुरू कर दिया।सबसे मजे की बात तो यह है कि ट्रैक्टर की टक्कर से घायल व उसके पुत्र के साथ ही एक अन्य को पुलिस ने जेल भेज दिया लेकिन मामले के असली हत्यारो के गिरेवान तक पुलिस अभी भी नही पहुंच सकी।जबकि घटना में प्रयुक्त ओमनी को पुलिस ने घटना के तुरंत बाद ही बरामद कर लिया था।लेकिन घटना के खुलासे व जांच के नाम पर हिरासत में लिए गए आधा दर्जन से अधिक लोग पुलिस के लिए ट्रैक्टर चालक हत्या कांड दुधारू गाय साबित हो रहा है।
इनसेट 13 फरवरी को हुआ था ट्रैक्टर चालक की निर्मम हत्या लेकिन पुलिस अभी तक असली हत्यारों पर अपना शिकंजा नहीं कर पा रही है पुलिस ने 15 अज्ञात लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया था मृतक के चचेरे भाई प्रधान पति सागर खान की तहरीर पर पुलिस अभी तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ का सिलसिला जारी है पूछताछ के दौरान सांठगांठ करके मोटी रकम चुकता करके थाने से छोड़ दिए जाते हैं इसमें पुलिस ने 3 लोगों को जेल भी भेज दिया है ट्रैक्टर चालक हत्याकांड पुलिस के लिए कमाई बन चुका है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad