वरुण गांधी के क्षेत्र में सड़क पर उतरने को मजबूर हुआ किसान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 6 February 2019

वरुण गांधी के क्षेत्र में सड़क पर उतरने को मजबूर हुआ किसान

सुल्तानपुर—- किसान सहकारी चीनी मिल के जिर्णोउद्धार के लिये सैकड़ो की संख्या में किसान सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया ।

क्या है मामला—–

जनपद में कई दशकों से किसान सहकारी चीनी मिल स्थापित है जहाँ पर जनपद के सभी किसान अपने गन्नो को लेकर चीनी मिल पर जाते है लेकिन हालात यह है कि कई दशकों से चल रहे इस चीनी मिल की सुधि लेने वाला कोई नही है, चीनी मिल की पुरानी मशीनरी पूरी तरह जीर्णछीण दशा में चल रहा है जिसकी मांग कर्मचारी से लेकर किसान नेताओ द्वारा वर्षो से मांग किया जा रहा है कभी यहाँ के कर्मचारी साल भर से बेतन न पाने को लेकर प्रदर्शन करते है तो कभी किसान मिल द्वारा गन्ने न लिये जाने के सापेक्ष में प्रदर्शन करते है लेकिन इन सभी का प्रदर्शन सिर्फ एक आवाज बन कर गूँजता है लेकिन लचर कार्यप्रणाली के तहत कोई कार्यवाही नही होती कहने को तो पिछली सरकार भी बहुमत की सरकार थी पांचों विधान सभा में सपा का परचम था और सूबे की वर्तमान सरकार में भी भाजपा के चार विधायक और सांसद वरुण गांधी है किसानों और चीनी मिल के कर्मचारियो ने अपनी समस्याओं से इन नेताओं को अवगत कराया लेकिन सिर्फ आश्वाशन के सिवा न तो कर्मचारियो को मिला न तो किसान कोलेकिन बुधवार को किसानों का गुस्सा जिले के प्रतिनिधियों व सरकार के खिलाफ फिर से गुस्सा फूट पड़ा और किसान विवश होकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो गया किसान नेता ह्रदय राम वर्मा ने कहा जनपद की सहकारी चीनी मिल जीर्णछीण दशा में है  जिसके चलते किसान इस गन्ने के मौषम में दस दस दिन ट्रेक्टर पर गन्ना लादे चीनी मिल के बाहर खड़ा है लेकिन उसका गन्ना नही लिया जा रहा , गन्ना पर्चियों में भी हेरा फेरी किया जा रहा है जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से लेकर जनपद के प्रतिनिधियों से किया गया लेकिन मामले का कोई निष्कर्ष नही निकला किसान नेताओ का कहना है कि अगर किसानों की समस्याओं का निस्तारण नही किया गया तो आने वाले चुनाव में वर्तमान सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad